फोटो गैलरी

Hindi Newsसरबजीत ने किए नई दया याचिका पर हस्ताक्षर

सरबजीत ने किए नई दया याचिका पर हस्ताक्षर

मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने एक नई दया याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जो पाकिस्तान के लोगों और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को संबोधित...

सरबजीत ने किए नई दया याचिका पर हस्ताक्षर
Fri, 22 Feb 2013 03:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने एक नई दया याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जो पाकिस्तान के लोगों और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को संबोधित है। यह जानकारी आज उनके वकील ने दी।
    
सरबजीत के वकील अवैस शेख ने कहा कि सरबजीत ने एक अपील पर दस्तखत किए हैं, जो पाकिस्तान के लोगों और राष्ट्रपति जरदारी को संबोधित है और विचार के लिए इसे उनके (जरदारी के) पास भेजा जाएगा।
    
शेख ने कहा कि कल उन्होंने कोट लखपत जेल में सरबजीत से मुलाकात की और उन्हें अपनी किताब सरबजीत सिंह - ए केस ऑफ मिसटेकन आईडेंटिटी दी। सरबजीत को पंजाब प्रांत में श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कथित रूप से शामिल होने के लिए दोषी ठहराया गया था। 1990 में हुए विस्फोट में 14 लोग मारे गए थे।
    
उनकी दया याचिका को अदालत एवं पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ खारिज कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें