फोटो गैलरी

Hindi Newsसंजय दत्त के फिल्म निर्माताओं ने ली राहत की सांस

संजय दत्त के फिल्म निर्माताओं ने ली राहत की सांस

अभिनेता संजय दत्त को सर्वोच्च न्यायालय से आत्मसमर्पण के लिए चार सप्ताह की मोहलत मिलने पर उनके फिल्म के निर्माताओं ने राहत की सांस ली...

संजय दत्त के फिल्म निर्माताओं ने ली राहत की सांस
Wed, 17 Apr 2013 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेता संजय दत्त को सर्वोच्च न्यायालय से आत्मसमर्पण के लिए चार सप्ताह की मोहलत मिलने पर उनके फिल्म के निर्माताओं ने राहत की सांस ली है।

संजय दत्त को वर्ष 1993 के मुंबई बम धमाकों केमामले में सजा की बाकी अवधि जेल में बितानी है।

फिल्म 'पुलिसगीरी' के निर्माता टी.पी. अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा, ''बेशक, हम सभी के लिए यह बड़ी राहत होगी। अब उनके पास फिल्म को पूरा करने के लिए एक महीने का समय है। अभी डबिंग जैसे काम पूरा करना बाकी है। मैं संजय से बात करूंगा और हम अगले दो दिन में काम शुरू करेंगे।''

संजय को विस्फोटों के दौरान हथियार रखने का दोषी पाए जाने पर पांच साल की सजा सुनाई गई है और उन्होंने फिल्म को पूरा करने के लिए आत्मसमर्पण के लिए छह महीने का अतिरिक्त समय मांगा था, मगर सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें और एक महीने की मोहलत दी है।

राज कुमार हिरानी को भी अपनी फिल्म 'पीके' की आठ दिन की शूटिंग संजय के साथ पूरी करनी है।

पीके यूनिट के एक करीबी सूत्र ने कहा, ''शूटिंग का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, हम संजय के साथ जल्द फिल्म शूटिंग का कार्यक्रम तय करेंगे।''

'पुलिसगीरी' और 'पीके' के अलावा संजय करन जौहर की फिल्म 'ऊंगली' का भी अहम हिस्सा हैं।

अग्रवाल का मानना है कि संजय फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे, लेकिन प्रचार में शामिल नहीं हो पाएंगे, जिसका फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा।

फिल्म व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श का मानना है कि संजय दत्त को मोहलत मिलने से निर्माताओं को राहत मिली है, वे अब शूटिंग पूरी कर पाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें