फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत में 19 अप्रैल से मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस

भारत में 19 अप्रैल से मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस

सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस को भारत में 19 अप्रैल को लॉन्च करेगी। सैमसंग मोबाइल इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है। हालांकि भारत में गैलेक्सी एस8 और...

भारत में 19 अप्रैल से मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 16 Apr 2017 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस को भारत में 19 अप्रैल को लॉन्च करेगी। सैमसंग मोबाइल इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है। हालांकि भारत में गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुका है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस  में 6.2 इंच का क्वाडएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के ‘डुअल पिक्सल’ रियर कैमरे हैं। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है। दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और इनमें क्रमशः 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी लगी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें