फोटो गैलरी

Hindi Newsसाइना स्विस ओपन के दूसरे दौर में

साइना स्विस ओपन के दूसरे दौर में

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने स्विट्जरलैंड के बासेल में चले रहे स्विस ओपन ग्रांप्री के पहले दौर में जापान की सयाका सातो को सीधे गेम में हराकर अपने खिताब के बचाव की सकारात्मक शुरुआत...

साइना स्विस ओपन के दूसरे दौर में
Wed, 14 Mar 2012 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने स्विट्जरलैंड के बासेल में चले रहे स्विस ओपन ग्रां प्री के पहले दौर में जापान की सयाका सातो को सीधे गेम में हराकर अपने खिताब के बचाव की सकारात्मक शुरुआत की।

राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा और शीर्ष खिलाड़ी अजय जयराम और पी कश्यप भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। दुनिया में चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना ने महिला एकल के मैच में सयाका को 33 मिनट तक चले मैच में 21-13, 21-8 से हराया।

सौरभ ने अपने जुझारूपन की अच्छी मिसाल पेश करते हुए हांगकांग के विंग की वोंग पर 22-20, 20-22, 21-19 से जीत दर्ज की। जयराम ने स्थानीय खिलाड़ी लुकास नुसाबौमर को 21-9, 21-12 से जबकि कश्यप ने रूस के स्टेनिसलाव पुखोव को 22 मिनट में 21-9, 21-10 से पराजित किया।

आरएमवी गुरसाईदत्त और अरविंद भट को हालांकि पहले दौर में ही हार झेलनी पड़ी। गुरसाईदत्त को चीन के चौथी वरीय जिन चेन से 11-21, 24-26 से जबकि अनुभवी अरविंद को उक्रेन के दिमित्री जावादस्की से 21-10, 16-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

ज्वाला गुटा और वी दीजू की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी भी मिश्रित युगल के पहले दौर में हार गई। उन्हें शोजी सातो और शिजुका मात्सुओ की जापानी जोड़ी ने केवल 25 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें