फोटो गैलरी

Hindi Newsतेंदुलकर ने नेट सत्र में गेंदबाजी की

तेंदुलकर ने नेट सत्र में गेंदबाजी की

कलाई में चोट के कारण पिछले कुछ मैचों में नहीं खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स के नेट सत्र के दौरान जमकर पसीना...

तेंदुलकर ने नेट सत्र में गेंदबाजी की
Thu, 23 May 2013 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कलाई में चोट के कारण पिछले कुछ मैचों में नहीं खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स के नेट सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया। इसके बावजूद इस दिग्गज बल्लेबाज का शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले दूसरे आईपीएल क्वालीफायर में खेलना संदिग्ध है।

तेंदुलकर के टीम के साथी ड्वेन स्मिथ ने कहा कि यह भारतीय बल्लेबाज पिछले हफ्ते बायीं कलाई में लगी चोट से अच्छी तरह उबर रहा है। चोट के कारण तेंदुलकर दो लीग मैचों के अलावा नई दिल्ली में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में भी नहीं खेल पाए। स्मिथ ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उम्मीद करते हैं कि वह कल खेल पाएगा। वह काफी अच्छी तरह उबर रहा है।

नेट्स पर तेंदुलकर ने लगभग 45 मिनट तक मध्यम तेज गति की गेंदबाजी की। उन्होंने इसके अलावा टीम के अपने साथियों के साथ फुटबाल भी खेली। तेंदुलकर ने हालांकि चोट के बढ़ने की आशंका के कारण नेट पर बल्लेबाजी नहीं की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें