फोटो गैलरी

Hindi Newsरॉकेट प्रक्षेपण में विलंब का अन्य अभियानों पर असर नहीं

रॉकेट प्रक्षेपण में विलंब का अन्य अभियानों पर असर नहीं

एक उपकरण के काम न करने के कारण 12 जून को होने वाले रॉकेट प्रक्षेपण अभियान में थोड़ा विलंब होने की संभावना...

रॉकेट प्रक्षेपण में विलंब का अन्य अभियानों पर असर नहीं
Thu, 06 Jun 2013 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

एक उपकरण के काम न करने के कारण 12 जून को होने वाले रॉकेट प्रक्षेपण अभियान में थोड़ा विलंब होने की संभावना है। प्रक्षेपण जून के आखिर में या जुलाई की शुरुआत में हो सकता है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि इसका हालांकि भारत के दूसरे रॉकेट प्रक्षेपण अभियानों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

अधिकारियों ने कहा कि यहां तक कि इस वर्ष होने वाला महत्वाकांक्षी मंगल अभियान भी प्रभावित नहीं होगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, ‘‘विभिन्न प्रक्षेपण अभियानों के बीच में पर्याप्त समय का अंतर है और हमें पूरा विश्वास है कि 2क्13 के आखिर तक हम पांच प्रक्षेपण कर चुके होंगे। फरवरी में एक रॉकेट (सरल उपग्रह ले जाने वाला) का प्रक्षेपण किया जा चुका है। इस तरह अब केवल चार प्रक्षेपण ही बचते हैं।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें