फोटो गैलरी

Hindi Newsटेस्ट के आधार पर दाखिले को लेकर प्रदर्शन

टेस्ट के आधार पर दाखिले को लेकर प्रदर्शन

शिक्षा के अधिकार कानून-2009 में दिए गए प्रावधानों के खिलाफ चौथी कक्षा में टेस्ट के आधार पर दाखिले देने को लेकर सैकड़ों लोगों ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन...

टेस्ट के आधार पर दाखिले को लेकर प्रदर्शन
Thu, 17 May 2012 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा के अधिकार कानून-2009 में दिए गए प्रावधानों के खिलाफ चौथी कक्षा में टेस्ट के आधार पर दाखिले देने को लेकर सैकड़ों लोगों ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले लोग एजीडीएवी स्कूल, मॉडल टाउन के खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

फाइट फॉर राइट के अध्यक्ष भूपेश गुप्ता ने बताया कि आरटीई में साफ कहा गया है कि नर्सरी से कक्षा आठ तक दाखिले के लिए किसी तरह का टेस्ट नहीं लिया जाएगा, लेकिन एजीडीएवी स्कूल, मॉडल टाउन टेस्ट ले रहे हैं। चौथी कक्षा में ऐसे कई अभिभावक हैं जिनके बच्चों का टेस्ट लिया गया है। उन्होंने कहा कानून के मुताबिक स्कूल पर पहली बार 25 हजार रुपये और दूसरी बार 50 हजार रुपये फाइन का प्रावधान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें