फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रवर्तन निदेशालय ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

प्रवर्तन निदेशालय ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2008 के मोगा पासपोर्ट घोटाले में मुख्य आरोपी तीन हेड कांस्टेबलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी...

प्रवर्तन निदेशालय ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
Sat, 03 Mar 2012 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2008 के मोगा पासपोर्ट घोटाले में मुख्य आरोपी तीन हेड कांस्टेबलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के जालंधर कार्यालय ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जो पहले मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा शाखा में तैनात थे।
   
आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं और उन पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप लगाये गए है। इसके साथ ही वे कानून के अन्य प्रावधानों के तहत मामलों का सामना कर रहे हैं। मामले के मुख्य आरोपियों जसविंदर सिंह, रंजीत सिंह और गुरदयाल सिंह को पासपोर्ट घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें