फोटो गैलरी

Hindi Newsअल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को मिले 3,135 करोड़ रुपये

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को मिले 3,135 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की ओर से शुक्रवार को पेश किए गए आम बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए 3,135 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई...

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को मिले 3,135 करोड़ रुपये
Fri, 16 Mar 2012 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की ओर से शुक्रवार को पेश किए गए आम बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए 3,135 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 385 करोड़ रुपये अधिक है। साल 2011-12 के बजट में इस मंत्रालय के लिए 2,750 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था।
   
इस बार प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए राशि को 540 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 810 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति को 405 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 450 करोड़ किया गया है। मेरिट को आधार बनाकर दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए इस बार 198 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले साल 126 करोड़ रुपये था। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए दी जाने वाली मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप के लिए आवंटन 47 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 63 करोड़ रुपये कर दिया गया है। बजट 2012-13 में 4.5 करोड़ रुपये का प्रावधान एक नयी योजना के लिए किया गया है। इस योजना के तहत नौवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली अल्पसंख्यक छात्राओं को मुफ्त साइकिलें दी जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें