फोटो गैलरी

Hindi Newsगृहयुद्ध समाप्त करने में सीरिया की सहायता करें: पोप

गृहयुद्ध समाप्त करने में सीरिया की सहायता करें: पोप

पोप फ्रांसिस ने सीरिया में जारी गृह युद्ध को समाप्त करने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों से वहां के लोगों की सहायता करने के लिए कहा...

गृहयुद्ध समाप्त करने में सीरिया की सहायता करें: पोप
Thu, 25 Apr 2013 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पोप फ्रांसिस ने सीरिया में जारी गृह युद्ध को समाप्त करने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों से वहां के लोगों की सहायता करने के लिए कहा है।

समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार, पोप ने वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर पर एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ''सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में यूनानी और सीरियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च के बिशपों के अपहरण की घटना से साफ है कि सीरिया की जनता हिंसा की किस त्रासदी से गुजर रही है।''

पोप ने कहा, ''मैं ईस्टर पर किए गए आग्रह को फिर दोहराता हूं कि सीरिया के लोगों की आवश्यक मानवीय सहायता की जाए और जितनी जल्दी हो सके इस खूनी संघर्ष को रोकने का कोई राजनीतिक हल ढूंढा जाए।''

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सीरिया में जारी गृहयुद्ध में अब तक कम से कम 70,000 लोग मारे जा चुके हैं, करीब 14 लाख लोग अपना घर-बार छोड़कर देश से पलायन कर चुके हैं और 70 लाख लोगों को मदद की जरूरत है।

सीरिया में राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष मार्च 2011 से जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें