फोटो गैलरी

Hindi Newsओबामा ने मनमोहन से कहा, गुरुद्वारे हमले की होगी जांच

ओबामा ने मनमोहन से कहा, गुरुद्वारे हमले की होगी जांच

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर पांच अगस्त को विस्कोन्सिन में एक गुरुद्वारे पर हुई गोलीबारी के लिए दुख...

ओबामा ने मनमोहन से कहा, गुरुद्वारे हमले की होगी जांच
Wed, 08 Aug 2012 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर पांच अगस्त को विस्कोन्सिन में एक गुरुद्वारे पर हुई गोलीबारी के लिए दुख जताया। इस गुरुद्वारे में प्रार्थना के दौरान रविवार को हुए हमले में छह लोग मारे गए थे। ओबामा ने सिंह से कहा कि इस दुखद घटना की जांच की जाएगी। उन्होंने अमेरिकी समाज में सिख समुदाय के योगदान की प्रशंसा की।

सिंह ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को वहां की सरकार और लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आशा जताई कि इस तरह की घटनायें भविष्य में न हो, इसके लिए कदम उठाए जाएंगे। सिंह ने जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका दो बहुलवादी और मुक्त समाज हैं जो धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं और दोनों को हिंसा और घृणा की विचारधारा के खिलाफ काम करते रहना चाहिए।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें