फोटो गैलरी

Hindi News12वीं योजना में 90,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य

12वीं योजना में 90,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य

योजना आयोग और ऊर्जा मंत्रालय के बीच अगले पांच साल के लिए बिजली उत्पादन वृद्धि लक्ष्य को लेकर संभवत: सहमति बन गई है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में बिजली उत्पादन वृद्धि का लक्ष्य 90,000 मेगावाट रखा जा सकता...

12वीं योजना में 90,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य
Fri, 25 May 2012 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

योजना आयोग और ऊर्जा मंत्रालय के बीच अगले पांच साल के लिए बिजली उत्पादन वृद्धि लक्ष्य को लेकर संभवत: सहमति बन गई है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में बिजली उत्पादन वृद्धि का लक्ष्य 90,000 मेगावाट रखा जा सकता है।

इससे पहले ऊर्जा मंत्रालय ने ईंधन संकट के मद्देनजर 76,000 मेगावाट क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव किया था। वहीं बिजली की भारी मांग को देखते हुए योजना आयोग चाहता है कि अतिरिक्त उत्पादन लक्ष्य 1,00,000 मेगावाट रखा जाए।

ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि संभवत: लक्ष्य 90,000 मेगावाट का होगा। दोनों पक्ष इस पर सहमत हैं। इसे जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। मार्च, 2012 में समाप्त पंचवर्षीय योजना में देश में 55,000 मेगावाट बिजली क्षमता जोड़ी गई है।  यह 62,000 मेगावाट के संशोधित लक्ष्य से काफी पीछे है। पहले 11वीं योजना में 78,577 मेगावाट अतिरिक्त बिजली क्षमता जोड़ने का अनुमान लगाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें