फोटो गैलरी

Hindi Newsफिलीपींस में मुस्लिम विद्रोहियों के साथ होगा ऐतिहासिक समझौता

फिलीपींस में मुस्लिम विद्रोहियों के साथ होगा ऐतिहासिक समझौता

फिलीपींस में मुस्लिम विद्रोहियों का सबसे बड़ा समूह सोमवार को सरकार के साथ ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर...

फिलीपींस में मुस्लिम विद्रोहियों के साथ होगा ऐतिहासिक समझौता
Mon, 15 Oct 2012 11:12 AM
ऐप पर पढ़ें

फिलीपींस में मुस्लिम विद्रोहियों का सबसे बड़ा समूह सोमवार को सरकार के साथ ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। इस समझौते से वर्षों से जारी हिंसक दौर के समाप्त होने की संभावना है, जिसमें करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो विद्रोही मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट प्रमुख मुराद इब्राहिम की राष्ट्रपति महल में मेजबानी करेंगे। समक्षौते में 2016 तक संघर्ष को समाप्त करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को रेखांकित किया जाएगा।

संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और अन्य देशों ने इस का स्वागत किया है। इस योजना के तहत फ्रंट के 12 हजार सदस्य अलग राष्ट्र की अपनी मांग छोड़ देंगे। कई देशों और पर्यवेक्षकों के साथ-साथ फ्रंट नेतृत्व ने भी शांति की दिशा में कई बाधाएं आने की आशंका जताई है। उनका मानना है कि सोमवार को होने वाले समझौते से संघर्ष खत्म हो जाने की गारंटी नहीं मिल जाती।

इब्राहिम के राजनीतिक मामलों के सहयोगी गजाली जाफर ने कहा कि मनीला में स्वागत किए जाने से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह शांति की दिशा में सिर्फ शुरुआत भर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें