फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज की उम्मीद टूटी

भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज की उम्मीद टूटी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बैठक के दौरान बीसीसीआई अधिकारियों से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के बाद अगले साल भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज की अम्मीद छोड़ दी...

भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज की उम्मीद टूटी
Thu, 15 Dec 2011 12:39 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस हफ्ते सिंगापुर में एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक के दौरान बीसीसीआई अधिकारियों से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के बाद अगले साल भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज की अम्मीद छोड़ दी है।
     
जंग समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार इस बात की संभावना काफी कम है कि भारत भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत अगले साल मार्च अप्रैल में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करे। रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के रास्ते में कई रोड़े हैं जिसमें बांग्लादेश में एशिया कप का आयोजन, भारत का व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और इंडियन प्रीमियर लीग शामिल है जिसका आयोजन अप्रैल के दूसरे हफ्ते से होना है।
     
रिपोर्ट में पीसीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एसीसी की बैठक में हिस्सा लेने गए पीसीबी अधिकारियों ने बैठक के इतर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ बात की लेकिन उन्हें द्विपक्षीय रिश्ते दोबारा शुरू करने को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं मिला।
     
इसके मुताबिक इसी के कारण संभवत: पाकिस्तान सरकार ने अब तक इस महीने बातचीत के लिए भारत जाने के लिए पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को स्वीकृति नहीं दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें