फोटो गैलरी

Hindi Newsश्रीलंका के तमिलों को मिले समानता: राष्ट्रपति

श्रीलंका के तमिलों को मिले समानता: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका को अपने देश में तमिल अल्पसंख्यकों को 'शांतिपूर्ण, प्रतिष्ठत एवं समान जीवन' प्रदान करने के लिए अवश्य कदम उठाने...

श्रीलंका के तमिलों को मिले समानता: राष्ट्रपति
Thu, 21 Feb 2013 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका को अपने देश में तमिल अल्पसंख्यकों को 'शांतिपूर्ण, प्रतिष्ठत एवं समान जीवन' प्रदान करने के लिए अवश्य कदम उठाने चाहिए।

संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, श्रीलंका के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहा है। इसमें तमिल विद्रोहियों के खिलाफ श्रीलंका सेना की कार्रवाई के दौरान विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए किया जा रहा प्रयास भी शामिल है।

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में श्रीलंका के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों तथा तमिल विद्रोहियों के प्रमुख वी. प्रभारकरन के 12 साल के बेटे की कथित नृशंस हत्या का जिक्र नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें