फोटो गैलरी

Hindi Newsओ माई गॉड में कुछ भी असंवेदनशील नहीं परेश

'ओ माई गॉड' में कुछ भी असंवेदनशील नहीं: परेश

अभिनेत परेश रावल का कहना है कि उनकी फिल्म 'ओ माई गॉड' में कुछ भी असंवेदनशील नहीं...

'ओ माई गॉड' में कुछ भी असंवेदनशील नहीं: परेश
Fri, 19 Oct 2012 12:56 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेत परेश रावल का कहना है कि उनकी फिल्म 'ओ माई गॉड' में कुछ भी असंवेदनशील नहीं है। समाज के कुछ हलकों का कहना है कि फिल्म से लोगों की धार्मिक भावनायें आहत हुयीं हैं।
   
कुछ धार्मिक संगठन अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में 'ओ माई गॉड' और इसके अभिनेता अक्षय कुमार का विरोध कर रहे हैं। अक्षय को ही इस महोत्सव का उद्घाटन करना है।
   
एक नाटक के मंचन से पहले परेश ने कहा कि मुझे लगता है कि जो लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने इसे ठीक से नहीं देखा है। इसमें कुछ भी असंवेदनशील नहीं है और इसके दर्शकों को फिल्म का सही संदेश पहुंचा है।
   
यह फिल्म प्रसिद्ध नाटक 'कृष्ण वर्सेस कन्हैया' पर आधारित है जिसका मंचन करने परेश राजधानी आये हैं।

रावल ने बताया कि इस नाटक में मैंने जो किरदार निभाया है उसका मेरे जीवन में बहुत महत्व है। मैं वास्तविक जीवन में भी ऐसा ही हूं। मुझे उन लोगें से शिकायत है जो खुद को ईश्वर का दूत कहते हैं और लोग गरीबों के बजाय उन पर पैसे लुटाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें