फोटो गैलरी

Hindi Newsतहरीक-ए-तालिबान का परिचालन कमांडर पाकिस्तान में गिरफ्तार

तहरीक-ए-तालिबान का परिचालन कमांडर पाकिस्तान में गिरफ्तार

पाकिस्तान के खुफिया विभाग ने खबर-पख्तूनख्वा प्रांत से प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक कमांडर और एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया...

तहरीक-ए-तालिबान का परिचालन कमांडर पाकिस्तान में गिरफ्तार
Thu, 07 Mar 2013 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के खुफिया विभाग ने खबर-पख्तूनख्वा प्रांत से प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक कमांडर और एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
   
डॉन अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि तालिबान कमांडर कारी बासित और विदेशी नागरिक को नौशेरा जिले के खेश्गी शहर से गिरफ्तार किया गया। विदेशी की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।
   
सुरक्षा बलों और पुलिस ने संयुक्त अभियान में खेश्गी में एक घर पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
   
सूत्रों ने अखबार को बताया कि दोनों प्रांतीय सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार हुसैन पर हमले के इरादे से नौशेरा आए थे। जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद हुसैन ने कहा कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उन्होंने बासित और विदेशी की गिरफ्तारी संबंधी रिपोर्टों को खारिज किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें