फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान में सीनेट की 45 सीटों पर चुनाव

पाकिस्तान में सीनेट की 45 सीटों पर चुनाव

पाकिस्तान के ऊपरी सदन सीनेट में अल्पसंख्यकों के लिए जोड़ी गई चार नई सीटों सहित 45 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह मतदान शुरू...

पाकिस्तान में सीनेट की 45 सीटों पर चुनाव
Fri, 02 Mar 2012 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के ऊपरी सदन सीनेट में अल्पसंख्यकों के लिए जोड़ी गई चार नई सीटों सहित 45 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हुआ।

‘जियो न्यूज’ ने खबर दी है कि मतदान चारों सूबों-पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान की असेम्बलियों में हो रहा है। प्रत्येक असेम्बली 12 सीनेटरों का चयन करेगी। चारों सूबों में दो सीटे महिलाओं, दो टैक्नोक्रेट्स और एक सीट अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित है।

संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्र(एफएटीए) के चार और इस्लामाबाद के दो सीनेटर नेशनल असेम्बली के सदस्यों द्वारा चुने जाएंगे।

कुल 98 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नए सीनेटर 5 निवर्तमान सीनेटरों की जगह लेंगे, जिनका छह साल का कार्यकाल 12 मार्च को पूरा हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने नौ उम्मीदवारों को गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें