फोटो गैलरी

Hindi NewsONGC ने मेंगलूर LNG टर्मिनल के लिए किया करार

ONGC ने मेंगलूर LNG टर्मिनल के लिए किया करार

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और उसकी सहयोगी जापान की मित्सुई और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने एक करार पर दस्तखत किए...

ONGC ने मेंगलूर LNG टर्मिनल के लिए किया करार
Wed, 20 Mar 2013 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और उसकी सहयोगी जापान की मित्सुई और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने एक करार पर दस्तखत किए हैं। इसके तहत मेंगलूर में 50 से 75 करोड़ डॉलर की लागत से तरल गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल की स्थापना की जाएगी।
  
ओएनजीसी, बीपीसीएल तथा मित्सुई ने न्यू मेंगलूर पोर्ट ट्रस्ट के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। ओएनजीसी ने एक बयान जारी कर इस एमओयू के बारे में जानकारी दी।
  
टर्मिनल की शुरुआती क्षमता 20 से 30 लाख टन की होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 लाख टन किया जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार तथा पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें