फोटो गैलरी

Hindi Newsऑयल इंडिया के शेयरों की शुरू हुई बिक्री

ऑयल इंडिया के शेयरों की बिक्री शुरू हुई, शेयर लुढ़का

ऑयल इंडिया में सरकार की 10 फीसदी हिस्सेदारी शेयर बाजार में बिक्री पेशकश के जरिए बेचने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू...

ऑयल इंडिया के शेयरों की बिक्री शुरू हुई, शेयर लुढ़का
Fri, 01 Feb 2013 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑयल इंडिया में सरकार की 10 फीसदी हिस्सेदारी शेयर बाजार में बिक्री पेशकश के जरिए बेचने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई।

बिक्री पेशकश के जरिए शेयर बिक्री की प्रक्रिया शुक्रवार को अपराहन तीन बजकर 30 मिनट पर बंद होगी और यदि पूर्ण अभिदान प्राप्त हो जाता है, तो इससे सरकारी खजाने में 3,065 करोड़ रुपए आएंगे। सरकार ने ऑयल इंडिया की 10 फीसद हिस्सेदारी बेचने के लिए न्यूनतम मूल्य 510 रुपए प्रति शेयर तय किया है, जो पिछले बंद के स्तर से 5.41 फीसद कम है।

इस बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1.34 फीसद लुढ़क कर 532 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। ऑयल इंडिया की बिक्री पेशकश के जरिए सरकार को मुनाफे में चल रही सरकारी कंपनियों की शेयर बिक्री से विनिवेश के लिए तय 30,000 करोड़ रुपए के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। चालू वित्त वर्ष की यह तीसरी विनिवेश पेशकश है।

सरकार द्वारा तय 510 रुपए प्रति शेयर के आधार 6.01 करोड़ शेयरों की बिक्री से सरकारी खजाने में 3,065 करोड़ रुपए आएंगे। सरकार की इस कंपनी में 78.43 फीसद हिस्सेदारी है और विनिवेश के बाद उसके पास 68.43 फीसद हिस्सेदारी बच जाएगी। मार्च 2012 तक ऑयल इंडिया की चुकता पूंजी 601 करोड़ रुपए थी। सरकार ने विनिवेश के जरिए चालू वित्त वर्ष में अब तक 6,900 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें