फोटो गैलरी

Hindi Newsकारतूस के आयात में कोई गठजोड़ नही : एनआरएआई

कारतूस के आयात में कोई गठजोड़ नही : एनआरएआई

एनआरएआई ने इन खबरों को बकवास करार दिया कि कोचों, हथियार कंपनियों और राष्ट्रीय महासंघ में निशानेबाजों के लिए हथियार और कारतूस के आयात को लेकर गठजोड़...

कारतूस के आयात में कोई गठजोड़ नही : एनआरएआई
Wed, 11 Apr 2012 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने इन खबरों को बकवास करार दिया कि कोचों, हथियार कंपनियों और राष्ट्रीय महासंघ में निशानेबाजों के लिए हथियार और कारतूस के आयात को लेकर गठजोड़ है।
    
एनआरएआई अध्यक्ष रानिंदर सिंह ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट है कि सारे कारतूस एनआरएआई सीधे आयात करता है और इस प्रक्रिया में कोई एजेंट या मध्यस्थ डीलर के रूप में शामिल नहीं है और एनआरएआई यह भी सुनिश्चित करता है कि हथियार और कारतूस के आयात की प्रक्रिया से जुड़े किसी व्यक्ति को कमिशन का भुगतान नहीं हो। इस सबंध में सभी आपूर्तिकर्ताओं से लिखित में लिया जाता है।
    
उन्होंने कहा कि एनआरएआई सभी आरोपों को खारिज करता है जो पूरी तरह से गलत, प्रेरित और आधारहीन हैं। एनआरआई अध्यक्ष की अध्यक्षता में खरीद समिति है जिसमें छह और सदस्य है और खरीद आयात बिक्री से जुड़ी सभी गतिविधियों को इस समिति की स्वीकृति होती है और वह इस पर नजर रखती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें