फोटो गैलरी

Hindi News... अब अंतरिक्ष में इस्तेमाल होगा स्मार्टफोन

... अब अंतरिक्ष में इस्तेमाल होगा स्मार्टफोन

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में तीन स्मार्टफोन भेजे हैं और ये अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले अब तक के सबसे किफायती उपग्रह साबित हो सकते...

... अब अंतरिक्ष में इस्तेमाल होगा स्मार्टफोन
Tue, 23 Apr 2013 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में तीन स्मार्टफोन भेजे हैं और ये अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले अब तक के सबसे किफायती उपग्रह साबित हो सकते हैं। प्रत्येक स्मार्टफोन एक मानक क्यूबसैट ढांचे में रखा है जो तकरीबन चार वर्ग इंच का है।

स्मार्टफोन उपग्रह के ऑनबोर्ड कंप्यूटर की तरह काम करता है। उसके सेंसर का उपयोग ऊंचाई की पैमाइश और कैमरे का उपयोग धरती के निरीक्षण के लिए हो रहा है। ये स्मार्टफोन रविवार को नासा की वैलप्स आईलैंड फ्लाइट फैसिलिटी से ऑरबाइटल साइंस कॉरपोरेशन के अंतारेज राकेट से भेजा गया।

फोनसैटस की यह तिकड़ी कक्षा में संचालन कर रही है और बहुत उम्मीद है कि यह अब तक अंतरिक्ष में भेजा गया सबसे कम लागत का उपग्रह साबित हो। नासा के फोनसैट मिशन का लक्ष्य यह निर्धारित करना है कि क्या उपभोक्ता श्रेणी के स्मार्टफोन का उपयोग एक सक्षम लेकिन बहुत ही किफायती उपग्रह के मुख्य फ्लाइट एवियोनिक्स के रूप में किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें