फोटो गैलरी

Hindi Newsम्यांमार में दूरसंचार लाइसेंस के लिए दौड़ में एयरटेल

म्यांमार में दूरसंचार लाइसेंस के लिए दौड़ में एयरटेल सहित 12 कंपनियां

म्यांमार सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर दो दूरसंचार लाइसेंसों के लिए जिन 12 कंपनियों को छांटा है, उनमें भारती एयरटेल की अगुवाई वाला समूह भी...

म्यांमार में दूरसंचार लाइसेंस के लिए दौड़ में एयरटेल सहित 12 कंपनियां
Fri, 12 Apr 2013 02:38 PM
ऐप पर पढ़ें

म्यांमार सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर दो दूरसंचार लाइसेंसों के लिए जिन 12 कंपनियों को छांटा है, उनमें भारती एयरटेल की अगुवाई वाला समूह भी है। म्यांमार सरकार द्वारा छांटे गये आवेदनों में वोडाफोन व चाइना मोबाइल समूह, टेलीनॉर, सिंगटेल भी शामिल है।
  
म्यांमा के दूरसंचार मंत्रालय ने लाइसेंस देने की प्रक्रिया का दूसरा चरण कल पूरा कर लिया। राष्ट्रीय स्तर पर दो दूरसंचार लाइसेंस दिए जाने हैं। कुल 91 आवेदन आये थे, जिनमें से 12 को आगे की प्रक्रिया के लिए छांटा गया है।
  
म्यांमार का यह पहला मौका है, जब उसने अपने दूरसंचार क्षेत्र को निजी निवेश के लिये खोला है। म्यांमार का लक्ष्य देश में 2015-16 तक दूरंसचार घनत्व 75 से 80 प्रतिशत तक करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें