फोटो गैलरी

Hindi Newsरत्नाकर शेट्टी प्रतिबंध के खिलाफ अदालत में

रत्नाकर शेट्टी प्रतिबंध के खिलाफ अदालत में

एमसीए के पूर्व उपाध्यक्ष रत्नाकर शेट्टी ने एमसीए द्वारा उन पर लगाए पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ स्थानीय अदालत में मुकदमा दायर...

रत्नाकर शेट्टी प्रतिबंध के खिलाफ अदालत में
Fri, 05 Jul 2013 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के पूर्व उपाध्यक्ष रत्नाकर शेट्टी ने एमसीए द्वारा उन पर लगाए पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ स्थानीय अदालत में मुकदमा दायर किया। शेट्टी ने अदालत में इस प्रतिबंध पर रोक लगाने और उनकी छवि खराब करने के लिए 50 लाख रूपए के हर्जाने की मांग की।
    
एमसीए ने शेट्टी को पिछले महीने प्रतिबंधित किया था। ऐसा भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल दिसंबर में अहमदाबाद में हुए टी20 मैच में कथित रूप से टिकटों की बिक्री में कुछ अधिकारियों के कालाबाजारी में शामिल होने की संभावना के बाद किया गया। 
    
यह मुकदमा पिछले शुक्रवार को दायर किया गया था और एमसीए को कल नोटिस मिला। इसके बाद एमसीए प्रबंध समिति ने आज इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आपात बैठक की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें