फोटो गैलरी

Hindi Newsआरबीआई नहीं करेगा ब्याज दरों में कटौती मोर्गन

आरबीआई नहीं करेगा ब्याज दरों में कटौती: मोर्गन

निवेशक बैंक मोर्गन स्टेनली का मानना है कि आरबीआई की ओर से 17 अप्रैल को वित्त वर्ष 2012.13 के लिए जारी की जाने वाली मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में किसी तरह की कटौती की संभावना नहीं...

आरबीआई नहीं करेगा ब्याज दरों में कटौती: मोर्गन
Wed, 11 Apr 2012 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

निवेशक बैंक मोर्गन स्टेनली का मानना है कि आरबीआई की ओर से 17 अप्रैल को वित्त वर्ष 2012.13 के लिए जारी की जाने वाली मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में किसी तरह की कटौती की संभावना नहीं है।

बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि बाजार ब्याज दरों में कमी की आस लगाए है, लेकिन आरबीआई के लिए फिलहाल ऐसा कर पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष में आगे इसकी उम्मीद की जा सकती है।

बैंक ने कहा है कि आरबीआई ब्याज दरों में कटौती को फिलहाल टालने जा रहा, क्‍योंकि उसके लिए ऐसा करना पाना अभी मुश्किल होगा। बैंक के मुताबिक इसके पीछे तीन प्रमुख कारण हैं, पहला यह कि राजकोषीय घाटा बढ़ते हुए सकल घरेलू उत्पाद के 3.5 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। दूसरा महंगाई भी इस स्तर पर नहीं उतरी है जिससे ब्याज दरों में कटौती का कदम उठाया जा सके। तीसरा बैकों की जमा और ऋण क्षमता के बीच अभी भी काफी अंतर बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें