फोटो गैलरी

Hindi Newsबागान ने सॉल्ट लेक की स्थिति पर चिंता जतायी

बागान ने सॉल्ट लेक की स्थिति पर चिंता जतायी

मोहन बागान ने आई लीग और कई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों की मेजबानी करने वाले युवा भारती स्पोर्ट्स ग्राउंड यानि सॉल्ट लेक स्टेडियम की बदतर स्थिति पर चिंता...

बागान ने सॉल्ट लेक की स्थिति पर चिंता जतायी
Thu, 14 Mar 2013 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहन बागान ने आई लीग और कई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों की मेजबानी करने वाले युवा भारती स्पोर्ट्स ग्राउंड यानि सॉल्ट लेक स्टेडियम की बदतर स्थिति पर चिंता जतायी।

मोहन बागान के महासचिव अंजन मित्रा ने पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मदन मित्र को पत्र लिखकर उन्हें स्टेडियम के मैदान और गैलरियों की खराब स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कत्रिम टर्फ होने के कारण प्रमुख फुटबॉल क्लब वहां मैच नहीं खेलना चाहते हैं क्योंकि इस तरह की टर्फ में खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने लिखा है कि इसके अलावा स्टेडियम में दर्शकों के लिये भी सुविधाएं नहीं हैं। दर्शकों के लिये पीने का साफ पानी और पर्याप्त शौचालय नहीं हैं। क्लब ने समस्याओं के तुरंत निदान के लिये मंत्री से सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलाने का आग्रह किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें