फोटो गैलरी

Hindi Newsएक सीट पर 105 बच्चे हैं दावेदार

एक सीट पर 105 बच्चे हैं दावेदार

नर्सरी दाखिले के लिए चल रही फॉर्म भरने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। इस साल भी दाखिले के लिए एक-एक सीट पर करीब 105 बच्चों तक दावेदार...

एक सीट पर 105 बच्चे हैं दावेदार
Wed, 16 Jan 2013 11:23 AM
ऐप पर पढ़ें

नर्सरी दाखिले में फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त, मुकाबला बेहद कड़ा
नर्सरी दाखिले के लिए चल रही फॉर्म भरने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। इस साल भी दाखिले के लिए एक-एक सीट पर करीब 105 बच्चों तक दावेदार हैं। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में फॉर्म भरने के दौरान तमाम तरह की परेशानियों के बाद भी एक सीट पर करीब 20-30 बच्चे तक आवेदन किए हैं। फॉर्म जमा करने के आखिरी दिन लंबी लाइनें लगी थी। कई जगह अभिभावक परेशान भी हुए। हालांकि कई स्कूलों में बुधवार को भी फॉर्म भरे जाने की व्यवस्था है।

स्प्रींगडेल स्कूल, पूसा रोड में सामान्य की 57 सीटों पर छह हजार फॉर्म जमा हुए हैं। यानी यहां एक सीट पर करीब 127 बच्चे दावेदार हैं। प्राचार्या ने बताया कि इस बार दाखिले के लिए काफी फॉर्म आए हैं। वहीं दिल्ली पब्ल्कि स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश में सामान्य वर्ग के लिए 90 सीटें पर तीन हजार, ईडब्ल्यूएस की 45 सीटों पर पांच सौ फॉर्म जमा हुए हैं। यहां एक सीट पर करीब 34 दावेदार हैं। डीपीएस, वसंत विहार में सामान्य वर्ग के108 सीटों पर 29 सौ फॉर्म जमा हुए हैं। जबकि ईडब्ल्यूएस की 54 सीटों के लिए 480 फॉर्म जमा हुए हैं। यहां सामान्य वर्ग की एक सीट के लिए करीब 28 आवेदक हैं।

बाल भारती पब्लिक स्कूल, पूसा रोड, में सामान्य वर्ग की 202 सीटों पर 3650, ईडब्ल्यूएस की 92 सीटों के लिए 1123 आवेदन पत्र जमा हुए हैं। माउंट आबू पब्लिक स्कूल, रोहिणी में सामान्य की 120 सीटों पर 1272 व ईडब्ल्यूएस की 30 सीटों पर 1050 फॉर्म जमा हुए हैं। एएसएन पब्लिक स्कूल, मयूर विहार में सामान्य की 150 सीटों पर 2250, ईडब्ल्यूएस की 50 सीटों पर 1150 फॉर्म जमा हुए हैं। मयूर पब्लिक स्कूल, आईपी एक्सटेंशन में सामान्य की 120 सीटों पर 1290 व ईडब्ल्यूएस की 30 सीटों पर नौ सौ फॉर्म भरे गए हैं।

महावीर जैन सीनियर सेकेंड्री स्कूल, मॉडल टाउन में सामान्य की 132 सीटों पर 550 व ईडब्ल्यूएस की 20 सीटों पर 300 फॉर्म जमा हुए हैं। वहीं एसएलएस डीएवी पब्लिक स्कूल, मौसम विहार में सामान्य 75 सीटों पर एक हजार से अधिक व ईडब्ल्यूएस की 38 सीटों, एल्कॉन इंटरनेशनल में 2700, ब्लूम वसंत कुंज में 3200 में भी एक हजार से अधिक फॉर्म भरे गए हैं। हालांकि यहां बुधवार तक फॉर्म जमा किए जाएंगे। ऐसे में जाहिर है बच्चों और अभिभावकों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

आज से स्कूल जारी करेंगे सूची
पहली सूची जारी करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। इसके मद्देनजर स्कूलों ने बुधवार से सूची जारी करनी शुरू कर दी।

ऑक्सफोर्ड स्कूल: 16 जनवरी
डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल: 17 जनवरी
बाल भवन इंटरनेशनल: 17 जनवरी
लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल: 18 जनवरी
जीडी गोयनका पूर्वी दिल्ली: 18 जनवरी
डीपीएस मथुरा रोड: 19 जनवरी
महाराजा अग्रसेन पब्लिक: 21 जनवरी

ईडब्ल्यूएस श्रेणी का फॉर्म जमा करने के लिए हेल्पडेस्क बनाए गये थे। लेकिन, यहां भी अभिभावकों को दिक्कतों का समान करना पडम। मंगलवार को कई जगहों पर अभिभावकों से इस बात का हलफनामा लिया गया है कि अगर स्कूल आपके फॉर्म को स्वीकर नहीं करेगा तो विभाग इसका जिम्मेदार नहीं होगा।

Virtual Counsellor