फोटो गैलरी

Hindi Newsटीवी कारोबार में उतरी माइक्रोमैक्स

टीवी कारोबार में उतरी माइक्रोमैक्स, 225 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने बुधवार को टेलीविजन कारोबार में उतरने की घोषणा की है। कंपनी ने 15,990 से 1,29,990 रुपये कीमत के एलईडी टीवी पेश किए...

टीवी कारोबार में उतरी माइक्रोमैक्स, 225 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य
Tue, 09 Oct 2012 03:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने बुधवार को टेलीविजन कारोबार में उतरने की घोषणा की है। कंपनी ने 15,990 से 1,29,990 रुपये कीमत के एलईडी टीवी पेश किए हैं। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में टीवी कारोबार से 225 करोड़ रुपये की आमदनी की उम्मीद है। 

माइक्रोमैक्स के प्रबंध निदेशक एवं सह संस्थापक राजेश अग्रवाल ने कहा कि आज का उपभोक्ता चाहता है कि उनका उपकरण और अनुभव स्मार्ट तथा पर्सनल हो। हम इसी तरह के डिजिटल ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहते हैं।
      
अग्रवाल ने कहा कि कंपनी इस वित्त वर्ष में टेलीविजन खंड से 5 से 8 प्रतिशत यानी 140 से 225 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद कर रही है।
      
उन्होंने बताया कि एलईडी टीवी शुरुआत में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा राजस्थान सहित कुल 9 राज्यो में पेश किए जाएंगे। ये टीवी सेट 24 इंच से 55 इंज के होंगे। इनका दाम 15,990 से 1,29,990 रुपये के बीच होगा।
      
माइक्रोमैक्स भारत, दक्षेस तथा पश्चिम एशिया के देशों में मोबाइल फोन और टैबलेट पीसी बेचती है। कंपनी ने मार्च, 2013 को समाप्त वित्त वर्ष में अपनी आमदनी को बढ़ाकर 2,800 करोड़ एपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
      
अग्रवाल ने कहा कि अगले एक साल में हमारा एक लाख टीवी सेट बेचने का लक्ष्य है। उसके बाद के दो साल में हमारा टीवी वर्ग में अपनी आमदनी में 20 फीसदी इजाफे का लक्ष्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें