फोटो गैलरी

Hindi Newsपुरुषों के लिए ज्यादा खतरनाक है त्वचा कैंसर

पुरुषों के लिए ज्यादा खतरनाक है त्वचा कैंसर

त्वचा कैंसर पुरुषों के लिए ज्यादा घातक है और इससे महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौत की संभावना 70 फीसदी बढ़ जाती...

पुरुषों के लिए ज्यादा खतरनाक है त्वचा कैंसर
Wed, 21 Aug 2013 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

त्वचा कैंसर पुरुषों के लिए ज्यादा घातक है और इससे महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौत की संभावना 70 फीसदी बढ़ जाती है।

एक अध्ययन के अनुसार पिछले साढ़े चार दशक के दौरान त्वचा कैंसर के कारण मरने वाले पुरुषों की संख्या 185 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि महिलाओं की संख्या में 55 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

ब्रिटेन के कैंसर शोध संस्थान ने 2011 में हुए शोध का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा है कि त्वचा कैंसर के कारण एक लाख लोगों में 3.4 प्रतिशत पुरुषों और सिर्फ दो प्रतिशत महिलाओं की मौत हुई है। शोध में कहा गया है कि इसकी मुख्य वजह स्त्री और पुरुषों की त्वचा में कैंसर के लिहाज से अलग-अलग संवेदनशील स्थान हैं।

पुरुषों में यह रोग अकसर उनकी पीठ और छाती पर होता है, जबकि महिलाओं की भुजा और टांगों में होता है। मानव शरीर में छाती और पीठ ज्यादा संवेदनशील हैं इसलिए पुरुषों में मौत की दर ज्यादा होती है।

हर साल लगभग 6200 पुरुषों को त्वचा कैंसर होता है, जिनमें से 1300 की मौत हो जाती है, जबकि कैंसर पीड़ित 6600 महिलाओं में से 900 महिलाओं की ही मौत होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें