फोटो गैलरी

Hindi Newsमेडिकल कॉलेजों में 40 फीसदी सीटें आरक्षित

मेडिकल कॉलेजों में 40 फीसदी सीटें आरक्षित

मेडिकल (एमबीबीएस) की पढ़ाई में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इसके लिए उन्हें प्रदेश से बाहर नहीं जाना...

मेडिकल कॉलेजों में 40 फीसदी सीटें आरक्षित
Wed, 01 Aug 2012 10:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मेडिकल (एमबीबीएस) की पढ़ाई में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इसके लिए उन्हें प्रदेश से बाहर नहीं जाना होगा। ईएसआई कॉरपोरेशन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 40 फीसदी सीट इनके लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने चार नई मेडिकल कॉलेज को जल्द शुरू करने की घोषणा की है।

ईएसआई कॉरपोरेशन के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एमबीबीएस का पहला शत्र अलगे वर्ष शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसमें सूबे के लिए 40 फीसदी सीट सुरक्षित की गई हैं। इसके अलावा ईएसआई कॉरपोरेशन में कार्यरत कर्मचारी, कार्ड होल्डर को 10 फीसदी व पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी सीट सुरक्षित होंगी। इसके अलावा शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति के लिए तीन फीसदी सीट सुरक्षित हैं।

संभावना है कि मेवात, सोनीपत और करनाल के मेडिकल कॉलेज का पहला सत्र वर्ष 2013 में शुरू होगा। ईएसआई कॉरपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इसे शुरू करने के लिए मेडिकल कॉउसिल ऑफ इंडिया की औपचारिकता पूरी कर ली गई है।

सूबे में मेडिकल कॉलेज
कमाड हॉस्पिटल, चंदीमंदिर
राजकीय डेंटल कॉलेज, रोहतक
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, हिसार
एमएम मेडिकल साइंस व रिसर्च सेंटर, अंबाला
पंडित बी.डी शर्मा पोस्ट ग्रेज्यूएट इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल सांइस, रोहतक
इंस्टीटय़ूट ऑफ फार्मास्यूटिकल यूनिवसीटी, कुरूक्षेत्र

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज: फरीदाबाद, मेवात, कुरूक्षेत्र, सोनीपत

मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद सूबे के छात्रों के लिए काफी बेहतर हो जाएगा। यहां जल्द ही एक साथ कई मेडिकल कॉलेज शुरू होने की उम्मीद है। वहीं निजी मेडिकल कॉलेज में भी छात्रों का अवसर मिलेगा।
- डॉ. असीम दास, डीन ईएसआई अस्पताल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें