फोटो गैलरी

Hindi Newsसीएनजी विकल्प के साथ और मॉडल उतारेगी मारुति

सीएनजी विकल्प के साथ और मॉडल उतारेगी मारुति

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया पर्यावरण अनुकूल सीएनजी विकल्प के साथ और मॉडल उतारने की योजना बना रही...

सीएनजी विकल्प के साथ और मॉडल उतारेगी मारुति
Sun, 20 Nov 2011 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया पर्यावरण अनुकूल सीएनजी विकल्प के साथ और मॉडल उतारने की योजना बना रही है। फिलहाल कंपनी की सीएनजी कारों की संख्या पांच है। इसमें काम्पैक्ट कार अल्टो, वैगन आर और एस्टिलो, बहुउद्देश्यीय वैन ईको और सेडान एसएक्स 4 शामिल हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने 2010-11 के लिए स्थायित्व रिपोर्ट में कहा है कि सीएनजी विकल्प के पांच माडलों को अभी अच्छा समर्थन मिला है। हम सीएनजी विकल्प के साथ और कारें उतारने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में और ब्योरा नहीं दिया है। भार्गव ने कहा है कि वाहन उद्योग को पर्यावरणनुकूल वैकल्पिक ईंधन वाले माडल पेश करने के लिए सरकार से समर्थन की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि देशभर में सीएनजी माडल उपलब्ध कराने के लिए सरकार के समर्थन की जरूरत है। वाहनों में इस्तेमाल के लिए सीएनजी की उचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत है। इसके अलावा मारुति अपने ग्राहकों को उचित मूल्य पर इलेक्ट्रिक वाहन भी उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें