फोटो गैलरी

Hindi Newsमलीहा लोधी बन सकती हैं पाकिस्तान की विदेश मंत्री

मलीहा लोधी बन सकती हैं पाकिस्तान की विदेश मंत्री

पाकिस्तान की पूर्व राजदूत मलीहा लोधी को देश की कार्यवाहक सरकार में विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। मीडिया में आई एक खबर के अनुसार कार्यवाहक सरकार उनके नाम पर चर्चा कर रही...

मलीहा लोधी बन सकती हैं पाकिस्तान की विदेश मंत्री
Thu, 04 Apr 2013 02:58 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की पूर्व राजदूत मलीहा लोधी को देश की कार्यवाहक सरकार में विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। मीडिया में आई एक खबर के अनुसार कार्यवाहक सरकार उनके नाम पर चर्चा कर रही है।
   
लोधी पूर्व में अमेरिका और ब्रिटेन में राजदूत रह चुकी हैं, उन्हें देश के सैन्य तंत्र का करीबी समझा जाता है। डॉन समाचारपत्र ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक खबर में बताया कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो लोधी को विदेश मंत्री का पद दे सकते हैं।
   
खोसो ने कल अपनी 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल को विभाग आवंटित किए थे, लेकिन वित्त, विदेश और रक्षा विभाग अपने पास रखे थे। खबरों के अनुसार खोसो अभी भी इन तीनों महत्वपूर्ण पदों के लिए उपयुक्त लोगों की तलाश कर रहे हैं।
   
लोधी ने इसे लेकर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि वह अपनी हरसंभव क्षमता के साथ देश की सेवा करती रहेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें