फोटो गैलरी

Hindi Newsमलाला ने किया छात्राओं पर हमले की निंदा

मलाला ने किया छात्राओं पर हमले की निंदा

मलाला यूसुफजई ने क्वेटा में छात्राओं की एक बस पर हुए हमले की सोमवार को निंदा करते हुए इस घटना को कायराना...

मलाला ने किया छात्राओं पर हमले की निंदा
Mon, 17 Jun 2013 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बालिका शिक्षा की हिमायत करने को लेकर तालिबान के हमले का सामना करने वाली पाकिस्तान की स्कूली छात्रा मलाला यूसुफजई ने क्वेटा में छात्राओं की एक बस पर हुए हमले की सोमवार को निंदा करते हुए इस घटना को कायराना बताया।

गौरतलब है कि दो दिन पहले अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने एक बस को विस्फोट कर उड़ाने के बाद घायलों का इलाज कर रहे एक अस्पताल पर हमला किया था। इन घटनाओं में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी।

एक बयान में बताया गया है कि छात्राओं को शिक्षा से महरूम करने की यह कायराना कोशिश है। वहीं, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री एवं वैश्विक शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गार्डन ब्राउन ने कहा कि छात्राओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के क्रम में यह सबसे भीषण हमला है।

मलाला को एक तालिबान बंदूकधारी ने पिछले साल नौ अक्टूबर को गोली मार दी थी। इस घटना की दुनिया भर में निंदा हुई थी। उसे सर्जरी के लिए ब्रिटेन ले जाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें