फोटो गैलरी

Hindi Newsमुम्बई में भारी बारिश से रेल, सड़क यातायात प्रभावित

मुम्बई में भारी बारिश से रेल, सड़क यातायात प्रभावित

महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में सोमवार को भारी बारिश के कारण रेल एवं सड़क यातायात बाधित हो गया। मौसम विभाग ने अगले 48 तक बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया...

मुम्बई में भारी बारिश से रेल, सड़क यातायात प्रभावित
Mon, 27 Aug 2012 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में सोमवार को भारी बारिश के कारण रेल एवं सड़क यातायात बाधित हो गया। मौसम विभाग ने अगले 48 तक बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

दिन में 2.30 बजे तक दक्षिण मुम्बई स्थित कोलाबा में 57.1 मिलीमीटर और उत्तर मुम्बई में स्थित सांताक्रूज में 34.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मध्य एवं पश्चिम रेलवे की रेल सेवाएं 10 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं।

बारिश के कारण हिंदमाता, परेल, दादर एवं पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में घुटने भर पानी लग गया है। दो प्रमुख एक्सप्रेस वे पर यातायात धीमा है।

निगम के अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले 36 घंटों के दौरान मुम्बई से सटे ठाणे के अलावा रायगढ़ में भारी बारिश की सम्भावना है।

इसके अलावा दक्षिणी कोंकड़ एवं विदर्भ के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने का अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें