फोटो गैलरी

Hindi Newsप्यार के लिए कितना बदलेंगी

प्यार के लिए कितना बदलेंगी

आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा, शादी के बाद तो तुम बिल्कुल बदल गईं। कई बार यह बदलाव स्वाभाविक होता है, तो कई बार अपनी जिंदगी पर आपके जीवनसाथी के प्रभाव का...

प्यार के लिए कितना बदलेंगी
Thu, 24 Nov 2011 10:54 AM
ऐप पर पढ़ें

आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा, शादी के बाद तो तुम बिल्कुल बदल गईं। कई बार यह बदलाव स्वाभाविक होता है, तो कई बार अपनी जिंदगी पर आपके जीवनसाथी के प्रभाव का असर। शादी के बाद जीवनशैली से लेकर पहनावा आदि में कुछ बदलाव होना तो सामान्य है। पर सवाल यह है कि क्या बदलाव को सही या गलत के पैमाने पर मापा जा सकता है?

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. रवि का मानना है कि किसी भी ऐसे बदलाव को बुरा नहीं माना जा सकता है, जिससे आपकी पर्सनैलिटी बेहतर होती है। पार्टनर अगर आपकी पर्सनैलिटी में कोई बदलाव ला रहा है तो उसमें कोई बुराई नहीं है। पर यह बदलाव आदत में तब्दील नहीं होना चाहिए। अपने पार्टनर के हिसाब से खुद को बदलना तो ठीक है, पर ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपकी पहचान ही पूरी तरह से बदल जाए।

रिश्ते में बदलना जरूरी है क्या?
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट सीमा कहती हैं, आप अपने पाटर्नर के लिए कितना बदलें, यह पूरी तरह से आपके कंफर्ट लेवल पर निर्भर करता है। डॉ. सीमा बताती हैं, ‘एक युवा जोड़ा मेरे पास काउंसलिंग के लिए आया था। दोनों से बातचीत के दौरान लड़के ने बताया कि उसका ड्रेसिंग सेंस अच्छा नहीं था। फिर उसकी पत्नी जिंदगी में आई और धीरे-धीरे ड्रेसिंग सेंस में सुधार होने लगा। पत्नी ने उसका वॉर्डरोब बदल डाला। शुरुआत में तो लड़के को सब कुछ अच्छा लगा, पर धीरे-धीरे पत्नी यह भी तय करने लगी कि वह किस दिन कौन-सा कपड़ा पहनेगा। उनका रिश्ता पत्नी की इस आदत की इस वजह से खत्म होने की कगार पर आ गया था।’

अगर कोई व्यक्ति आपकी पसंद-नापसंद की परवाह किए बिना आपको पूरी तरह से बदलना चाहता है, तो तय है कि वह आपसे प्यार नहीं करता। बल्कि वह आपको वह रूप देना चाहता है, जिससे उसे प्यार है। इससे पहले की कोई ऐसा व्यक्ति आपकी जिंदगी का पैमाना तय करने लगे, सतर्क हो जाना जरूरी है। किसी भी रिश्ते की सफलता के लिए एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव होना जरूरी है। रिश्ता बराबरी का होता है, अपने पाटर्नर की जिदंगी को अपने नियमों के हिसाब से चलाने की कोशिश लंबे वक्त में फायदेमंद नहीं होती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें