फोटो गैलरी

Hindi Newsहरियाणा के ओलंपिक विजेताओं को मिलेगी आडी क्यू5

हरियाणा के ओलंपिक विजेताओं को मिलेगी आडी क्यू5

ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और निशानेबाज गगन नारंग को आडी क्यू5 कार पुरस्कार स्वरूप...

हरियाणा के ओलंपिक विजेताओं को मिलेगी आडी क्यू5
Sat, 25 Aug 2012 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और निशानेबाज गगन नारंग को आडी क्यू5 कार पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

देश की रीएल्टी क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ हरियाणा सरकार के साथ मिलकर इन ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को आडी क्यू5 लक्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित करेगी। सोनीपत, गोहाना में रविवार को होने वाले सम्मान समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा कार की चाबी खिलाड़ियों को भेंट करेंगे।

इस अवसर पर राज्य के उन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने लंदन ओलंपिक में भाग लिया लेकिन कोई पदक नहीं जीत सके। इन खिलाडियों को मारूति के विशेष संस्करण वाली मध्यम आकार की सेडान एसएक्स4 कार भेंट की जाएगी।

लंदन ओलंपिक में भारत ने दो रजत और चार कांस्य सहित कुल छह पदक हासिल किए। डीएलएफ कंपनी दूसरे खेलों को भी प्रोत्साहन देती रही है। डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मुख्य प्रायोजक रही है। राष्ट्रीय राजधानी स्थित यह कंपनी देश में गोल्फ को भी प्रोत्साहित करती रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें