फोटो गैलरी

Hindi Newsरोगे ने इस्राइली खिलाड़ियों के लिए मौन रखा

रोगे ने इस्राइली खिलाड़ियों के लिए मौन रखा

लंदन खेलों के शुरू होने में अभी चार दिन बचे हैं और ओलंपिक प्रमुख जाक रोगे ने 1972 म्यूनिख खेलों में मारे गए इस्राइली खिलाड़ियों की 40वीं बरसी पर मंगलवार को एक मिनट का मौन...

रोगे ने इस्राइली खिलाड़ियों के लिए मौन रखा
Tue, 24 Jul 2012 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

लंदन खेलों के शुरू होने में अभी चार दिन बचे हैं और ओलंपिक प्रमुख जाक रोगे ने 1972 म्यूनिख खेलों में मारे गए इस्राइली खिलाड़ियों की 40वीं बरसी पर मंगलवार को एक मिनट का मौन रखा।
    
रोगे ने शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में एक मिनट का मौन रखने की संभावना से इंकार किया था और आज जब वह खेल गांव पहुंचे तो उन्होंने फलीस्तीनी आतंकवादियों द्वारा 1972 में मारे गए 11 लोगों की याद में मौन रखा।
    
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मैं उन 11 इस्राइली खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं जो इस ओलंपिक भावना के अंतर्गत म्यूनिख आये थे कि ओलंपिक गांव लोगों को एक साथ लाने वाली जगह है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें