फोटो गैलरी

Hindi Newsएक्शन से दूर करता हूं टेंशन: गुरमीत चौधरी

एक्शन से दूर करता हूं टेंशन: गुरमीत चौधरी

‘गीत’, ‘रामायण’, ‘बंदिनी’ जैसे टी वी सीरियल्स और पिछले दिनों सुभाष घई के बैनर की फिल्म ‘साइकिल किक’ में आ चुके एक्टर गुरमीत चौधरी क्या कहते हैं अपने लाइफ-स्टाइल के बारे...

एक्शन से दूर करता हूं टेंशन: गुरमीत चौधरी
Fri, 09 Dec 2011 11:31 AM
ऐप पर पढ़ें

‘गीत’, ‘रामायण’, ‘बंदिनी’ जैसे टी वी सीरियल्स और पिछले दिनों सुभाष घई के बैनर की फिल्म ‘साइकिल किक’ में आ चुके एक्टर गुरमीत चौधरी क्या कहते हैं अपने लाइफ-स्टाइल के बारे में, जानते हैं उन्हीं से

किस तरह के कपड़े आपको आमतौर पर पसंद आते हैं?
-शूटिंग और पार्टी में नहीं होता तो जींस और टी-शर्ट ही पहनना पसंद करता हूं। ये मुझे कम्फर्टेबल भी लगते हैं और कूल भी।

रंगों में भी कोई खास पसंद है?
-जी, व्हाइट-ब्लैक और ब्लू मुझे ज्यादा भाते हैं।

खुद को फिट रखने के लिए क्या करते हैं?
-जिम तो मैं रेगुलर जाता हूं। मुझे रनिंग, कार्डियो एक्सरसाइज और पुश अप्स करना अच्छा लगता है।

तनाव दूर करने के लिए क्या करते हैं?
-मुझे मेरी एक्शन क्लासेज में जाकर काफी सुकून मिलता है। इसके अलावा अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताना भी मेरी टेंशन को कम कर देता है।

भगवान में यकीन रखते हैं?
-यकीन तो रखता हूं लेकिन उससे ज्यादा मुझे अच्छे कर्म में यकीन है। मेरा मानना है कि अगर आप मेहनत करते हैं, अच्छा काम करते हैं तो ऊपर वाले को आपको फल देने पर मजबूर होना ही पड़ता है।

खाने में कोई खास पसंद?
-वैसे तो मैं सब कुछ ही थोड़ा-बहुत खा लेता हूं, लेकिन मुझे जापानी डिशेज पसंद हैं।

रोडसाइड फूड भी खाते हैं?
-बिल्कुल नहीं। रोडसाइड फूड से मुझे सख्त चिढ़ है।

छुट्टियां कहां बिताना पसंद है?
-बैंकॉक में। मैं और मेरी पत्नी (अभिनेत्री देवीना मुखर्जी) को वहां काफी अच्छा लगता है।

पढ़ने का कितना शौक है?
-मैं स्क्रिप्ट्स के अलावा कुछ नहीं पढ़ता।

गैजेट्स वगैरह का भी शौक नहीं है?
-शौक तो है और शौक-शौक में मैं नए गैजेट्स ले भी आता हूं, पर फिर बहुत जल्दी मैं उनसे बोर भी हो जाता हूं।

घर के कामों में कितना दखल देते हैं?
-जरा भी नहीं। वह देवीना का डिपार्टमेंट है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें