मॉडल एरिन हीथर्टन के साथ समय व्यतीत कर रहे हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने स्वीकार किया है कि वह अब भी सच्चे प्यार की तलाश में हैं।
इससे पहले, 37 वर्षीय डिकैप्रियो अभिनेत्री ब्लैक लिवली, मॉडल बार राफाएली और जिसेले बंडचेन के साथ समय बिता चुके हैं।
वेबसाइट 'कॉन्टेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' ने डिकैप्रियो के हवाले से लिखा है कि मेरा पहला प्यार? मुझे याद नहीं है। यदि मुझे लगता है कि मेरा सच्चा प्यार मिल गया तो मैं उससे शादी कर लूंगा।