फोटो गैलरी

Hindi Newsदोनों पारियों में शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज बने पॉवेल

दोनों पारियों में शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज बने पॉवेल

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज किरन पॉवेल शुक्रवार को एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले देश के आठवें बल्लेबाज बन गए...

दोनों पारियों में शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज बने पॉवेल
Sat, 17 Nov 2012 01:12 PM
ऐप पर पढ़ें

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज किरन पॉवेल शुक्रवार को एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले देश के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।

मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पॉवेल ने क्रमश: 117 और 110 रन बनाए।

जॉर्ज हेडली और क्लॉयड वालकट दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार यह कारनामा किया है। हेडली ने जॉजर्टाउन में 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 114 और 112 रन बनाए थे जबकि लॉर्ड्स में 1939 में उन्होंने 106 और 107 रनों की पारी खेली थी।

वॉलकट  ने 1955 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 126 और 110 रन बनाए थे जबकि उसी सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 155 और 110 रनों की पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज की ओर से एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले अन्य बल्लेबाजों में हरफनमौला गारफिल्ड सोबर्स, रोहन कान्हाई, लॉरेंस रोवे, गॉर्डन ग्रिनिज और ब्रायन लारा शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें