फोटो गैलरी

Hindi Newsअपनी पत्नी और भाई के कर्जदार हैं मुख्यमंत्री शेट्टार

अपनी पत्नी और भाई के कर्जदार हैं मुख्यमंत्री शेट्टार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार पर 18.97 लाख रुपये का कर्ज है। उन्हें अपने भाई को 4.5 लाख रुपये लौटाने हैं और उन्होंने अपनी पत्नी से भी 6.96 लाख रुपये का कर्ज लिया...

अपनी पत्नी और भाई के कर्जदार हैं मुख्यमंत्री शेट्टार
Sat, 27 Apr 2013 01:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की ओर से नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र के अनुसार भले की उनकी संपत्ति के मूल्य में पिछले चार वर्षों में चौगुनी वृद्धि हुई है, लेकिन वह अपनी पत्नी और अपने भाई प्रदीप शेट्टार के कर्जदार हैं।
   
शेट्टार पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में पांचवीं बार यहां के एक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे। शपथपत्र के अनुसार मुख्यमंत्री पर 18.97 लाख रुपये का कर्ज है। उन्हें अपने भाई को 4.5 लाख रुपये लौटाने हैं और उन्होंने अपनी पत्नी से भी 6.96 लाख रुपये का कर्ज लिया है।
  
हलफनामे के अनुसार पिछले पांच वर्षों में शेट्टार की संपत्ति के मूल्य में लगभग चार गुना वृद्धि हुई है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति का मूल्य लगभग दोगुना बढ़ा है। शेट्टार की पूंजी की कीमत 2008 में 99.42 लाख रुपये से अब बढ़कर 4.44 करोड़ रुपये हो गई है। उनकी पत्नी की संपत्ति का मूल्य 2008 में 21.06 लाख रुपये के मुकाबले अब बढकर 43.18 लाख रुपये हो गया है।
   
मुख्यमंत्री के पास 2008 में 78 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति थी, जो अब बढ़कर 3.64 करोड़ रुपये हो गई है। उनके परिवार के पास अब कोई वाहन नहीं है। उनके पास 2008 में 1310 ग्राम सोना था और अब भी उतना ही स्वर्ण है। उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 2008 में 20.64 लाख से बढकर अब 80.47 लाख हो गया है।
   
मुख्यमंत्री के पास हुबली के निकट चवरगुडा में तीन एकड़ की कृषि भूमि का 20 प्रतिशत हिस्सा है और दो भूखंड हैं। शेट्टार के पार हुबली में 11780 वर्ग फुट के इलाके में बने दो मकान हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें