फोटो गैलरी

Hindi Newsहिंदी फिल्मों में मासूमियत की कमी जूही

हिंदी फिल्मों में मासूमियत की कमी : जूही

अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि वर्तमान फिल्मों में आकर्षण और मासूमियत की कमी ने उन्हें चिंतित कर दिया था लेकिन हालही में आई अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘बोल बच्चान’ ने उनके टूटते विश्वास को बचा...

हिंदी फिल्मों में मासूमियत की कमी : जूही
Fri, 20 Jul 2012 11:57 AM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि वर्तमान फिल्मों में आकर्षण और मासूमियत की कमी ने उन्हें चिंतित कर दिया था लेकिन हालही में आई अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘बोल बच्चान’ ने उनके टूटते विश्वास को बचा लिया।

जूही ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कम्पाल स्थित सिनेमाघर में अभी-अभी ‘बोल बच्चान’ देखी। बहुत मजाकिया है। फिल्म पूरी तरह से हंसाने वाली है। अजय देवगन और अभिषेक हंसाने वाले किरदारो में हैं। फिल्म में हर कोई मजेदार है।

44 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मुझे फिल्म में जो सबसे अच्छी चीज लगी...वह उसका साफ-सुथरापन है। लड़कियों की स्कर्ट बड़ी हैं...कोई भी फालतु का दृश्य नहीं है...आप मुझे पुराने जमाने की कहेंगे लेकिन मैंने हिन्दी फिल्मों को लेकर चिंता शुरू कर दी थी।

‘कयामत से कयामत तक’, ‘डर’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ जूही की लोकप्रिय फिल्में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें