फोटो गैलरी

Hindi Newsजेट एयरवेज का घाटा बढ़कर हुआ 496 करोड रुपये

जेट एयरवेज का घाटा बढ़कर हुआ 496 करोड रुपये

निजी एयरलाइंस जेट एयरवेज का समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में शुद्ध घाटा पहले की इसी अवधि के 298 करोड रुपये से बढ़कर 496 करोड रुपये पर पहुंच...

जेट एयरवेज का घाटा बढ़कर हुआ 496 करोड रुपये
Mon, 27 May 2013 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

निजी एयरलाइंस जेट एयरवेज का समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में शुद्ध घाटा पहले की इसी अवधि के 298 करोड रुपये से बढ़कर 496 करोड रुपये पर पहुंच गया। जेट एयरवेज ने कहा है कि उड्डयन ईंधन के महंगा होने और कमजोर रुपये की वजह से शुद्ध घाटा बढ़ा है।
 
कंपनी के अनुसार तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली आय 3842 करोड रुपए की तुलना में 3922 करोड रुपए रही। कुल लागत करीब 11 प्रतिशत बढकर 4165 करोड रुपए से 4606 करोड रुपए हो गई।
 
कंपनी ने कहा है कि उसका कुल विमान बेडा 115 का है, किंतु यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से तिमाही के दौरान स्थानीय रुटों सेवा पर असर पडा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें