फोटो गैलरी

Hindi Newsइराकी संसद के अध्यक्ष ने सरकार से इस्तीफा मांगा

इराकी संसद के अध्यक्ष ने सरकार से इस्तीफा मांगा

इराकी संसद के अध्यक्ष ओसामा अल-नुजैफी ने सरकार से जल्द इस्तीफा देने और देश में नए चुनाव कराने की मांग की...

इराकी संसद के अध्यक्ष ने सरकार से इस्तीफा मांगा
Tue, 30 Apr 2013 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

इराकी संसद के अध्यक्ष ओसामा अल-नुजैफी ने सरकार से जल्द इस्तीफा देने और देश में नए चुनाव कराने की मांग की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुन्नी इराकिया समुदाय के सांसद मोहम्मद अल-खालिदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''नुजैफी ने देश के मौजूदा संकट को दूर करने के लिए कई कदम उठाए जाने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें वर्तमान सरकार का इस्तीफा भी शामिल है।''

इराकी संसद के अध्यक्ष ने मौजूदा सरकार के स्थान पर निर्दलीय सदस्यों की अंतरिम सरकार गठित करने की मांग है, जो अगले चुनाव में भाग न ले।

उन्होंने निर्वाचन आयोग से जल्द चुनाव कराए जाने की तैयारियां करने और फिर वर्तमान संसद को भंग करने का भी प्रस्ताव रखा, ताकि लोगों द्वारा अपने प्रतिनिधियों के चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो सके।

नुजैफी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम राष्ट्रीय सुलह को बढ़ावा देने तथा गृह युद्ध व साम्प्रदायिक संघर्ष को समाप्त करने के लिए उठाया गया है।

सरकार के इस्तीफे की मांग 20 अप्रैल को हुए निकाय चुनावों के बाद देशभर में एक सप्ताह तक हुई हिंसा और मंगलवार को हावीजा में सुरक्षा बलों तथा धरने पर बैठे सुन्नी समुदाय के लोगों के बीच झड़प के बाद की गई है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें