फोटो गैलरी

Hindi News'ईरान ने परमाणु स्थल पर क्षमता दोगुनी की'

'ईरान ने परमाणु स्थल पर क्षमता दोगुनी की'

ईरान ने एक भूमिगत यूरेनियम संवर्धन केंद्र में अपनी क्षमता दोगुनी कर ली है। यह बात अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की रिपोर्ट में कही गई...

'ईरान ने परमाणु स्थल पर क्षमता दोगुनी की'
Fri, 31 Aug 2012 11:38 AM
ऐप पर पढ़ें

ईरान ने एक भूमिगत यूरेनियम संवर्धन केंद्र में अपनी क्षमता दोगुनी कर ली है। यह बात अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की रिपोर्ट में कही गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तेहरान से करीब 130 किलोमीटर दूर फॉरडॉ केंद्र में सेंट्रीफ्यूजेज की संख्या बढ़कर करीब 2,000 हो गई है, जबकि इस साल मई में यह करीब 1,000 थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने वर्ष 2010 से अब तक करीब 190 किलोग्राम उच्च श्रेणी के संवृद्ध यूरेनियम का उत्पादन किया है, जबकि मई में इसका उत्पादन 145 किलोग्राम था।

पश्चिमी देशों को संदेह है कि ईरान परमाणु हथियार की क्षमता विकसित कर रहा है, जबकि ईरान ने इस आरोप से इंकार किया है। ईरान ने कहा है कि परमाणु प्रौद्योगिकी का शांतिपूर्ण इस्तेमाल उसका वैधानिक अधिकार है और पश्चिमी देशों को इसे मान्यता देनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें