फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय महिला मुक्केबाजी टीम मंगोलिया के लिए रवाना

भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम मंगोलिया के लिए रवाना

भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम गुरुवार को मंगोलिया के लिए रवाना हो गई जहां वह एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भाग...

भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम मंगोलिया के लिए रवाना
Thu, 15 Mar 2012 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम गुरुवार को मंगोलिया के लिए रवाना हो गई जहां वह एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भाग लेगी। अठारह सदस्यीय इस दल में 10 मुक्केबाजों के अलावा चार कोच और चार सहयोगी स्टाफ शामिल हैं।
  
ग्यारह दिन की यह प्रतियोगिता मंगोलिया के उड़नबतूर में 16 मार्च से शुरू होगी।
  
टीम के मुक्केबाज इस प्रकार हैं :
पिंकी जांगड़ा (48 किलो), एमसी मैरी कॉम (51), सोनिया ताथर (54), मंदाकिनी (57), एल सरिता देवी (60), मीना रानी (64), मानिका शान (69), पूजा रानी (75), भाग्यवती कोचर (81) और कविता (81 किलो से ज्यादा)।
  
टीम के साथ जाने वाले कोचों में अनुप कुमार, चंद्रालाल दामोदरन, हेमलता नेगी, गीता चानू शामिल है जबकि संगिता टीम के लिये डाक्टर होंगी । सहयोगी स्टाफ में हेमा वालेचा (फिजियो), ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा (मैनेजर) और सोनिया कंवर (रैफरी और जज) होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें