फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत ने श्रीलंका से अंडर-19 सीरीज जीती

भारत ने श्रीलंका से अंडर-19 सीरीज जीती

स्पिनर सरफराज खान और कुलदीप यादव की कमाल की गेंदबाजी से भारत की अंडर-19 टीम ने गुरुवार को तीसरे और आखिरी युवा (अंडर-19) वनडे क्रिकेट मैच में श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर 2-0 से सीरीज...

भारत ने श्रीलंका से अंडर-19 सीरीज जीती
Thu, 08 Aug 2013 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

स्पिनर सरफराज खान और कुलदीप यादव की कमाल की गेंदबाजी से भारत की अंडर-19 टीम ने गुरुवार को तीसरे और आखिरी युवा (अंडर-19) वनडे क्रिकेट मैच में श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर 2-0 से सीरीज जीती।

सरफराज ने 27 रन देकर चार विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 16 रन के एवज में तीन बल्लेबाज पवेलियन भेजे जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली श्रीलंकाई टीम 39.1 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें प्रियमल परेरा ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
 
भारत ने केवल 32.5 ओवर में तीन किवेट पर 141 रन बना दिए और इस तरह से 103 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। संजू सैमसन (नाबाद 31) ने रमेश मेंडिस पर विजयी छक्का लगाया। सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया ने 34, अखिल हेरवादकर ने 25, कप्तान विजय जोल ने 23 और मोहम्मद सैफ ने 22 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से एके टायरन ने 27 रन देकर दो विकेट लिए।

भारतीय कप्तान जोल ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भानुका ने सात चौकों की मदद से 42 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन हो गया। इसके बाद परेरा और संजिका रिदिमा (23) ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। श्रीलंका ने आखिरी सात विकेट 27 रन के अंदर गंवाए।
 
इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि भारत ने करूणेगाला में खेला गया दूसरा मैच 22 रन से जीता था। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें