फोटो गैलरी

Hindi Newsपरमाणु निरस्त्रीकरण पर अमेरिका-रूस से सीखें भारत-पाकिस्तान

परमाणु निरस्त्रीकरण पर अमेरिका-रूस से सीखें भारत-पाकिस्तान

अमेरिका के एक पूर्व सीनेटर ने कहा है कि परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर रूस और अमेरिका के अनुभवों से भारत एवं पाकिस्तान जैसे देशों को सीख लेने की जरूरत...

परमाणु निरस्त्रीकरण पर अमेरिका-रूस से सीखें भारत-पाकिस्तान
Tue, 04 Dec 2012 11:00 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के एक पूर्व सीनेटर ने कहा है कि परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर रूस और अमेरिका के अनुभवों से भारत एवं पाकिस्तान जैसे देशों को सीख लेने की जरूरत है।
     
पूर्व सीनेटर सैम नन ने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि भारत और पाकिस्तान सोवियत एवं अमेरिका से सीख ले सकते हैं। मैं नहीं सोचता कि हमें भाषण देना चाहिए, बल्कि मेरा मानना है कि इस मामले में व्यापक स्तर पर संवाद होना चाहिए।
     
हाल ही में चीन से लौटे नन ने कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण पर बीजिंग के साथ बातचीत अभी शुरू हुई है। नन अमेरिका में परमाणु निरस्त्रीकरण से जुड़े कांग्रेस के विधेयक को बनाने वालों में हैं।
     
उन्होंने कहा कि मैं चीन में एक सप्ताह रहकर लौटा हूं। चीन के साथ अभी बातचीत की शुरुआत हुई है। भारत और पाकिस्तान बड़ी चुनौती हैं। मेरा मानना है कि इसे दुनिया का सबसे खतरनाक क्षेत्र कहा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें