फोटो गैलरी

Hindi Newsइग्नू दूरस्थ शिक्षा परिषद को सरकार ने किया भंग

इग्नू दूरस्थ शिक्षा परिषद को सरकार ने किया भंग

इग्नू के दूरस्थ शिक्षा परिषद (डीईसी) को सरकार ने भंग कर दिया है और विश्वविद्यालय से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षण प्रणाली ओडीएल के तहत अगले आदेश तक किसी नये केंद्र को मंजूरी नहीं देने को कहा...

इग्नू दूरस्थ शिक्षा परिषद को सरकार ने किया भंग
Mon, 03 Jun 2013 11:52 AM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के दूरस्थ शिक्षा परिषद (डीईसी) को सरकार ने भंग कर दिया है और विश्वविद्यालय से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षण प्रणाली ओडीएल के तहत अगले आदेश तक किसी नये केंद्र को मंजूरी नहीं देने को कहा है।

इग्नू के कुलपति प्रो एम असलम ने कहा कि सरकार ने इस आशय की व्यवस्था की है और इग्नू ने इसे अधिसूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह अस्थायी व्यवस्था है जो प्रो माधव मेनन समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि डीईसी नियामक निकाय है। इसलिए उसे स्वायत्त निकाय का स्थान प्रदान किया जा रहा है। नई व्यवस्था  से इग्नू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने वाले शीर्ष विश्वविद्यालय के रूप में इग्नू बना रहेगा।

फरमान
अगले आदेश तक किसी नये केंद्र को मंजूरी नहीं देने को कहा
डीईसी नियामक निकाय होन से स्वायत्त निकाय का स्थान देंगे

Virtual Counsellor