फोटो गैलरी

Hindi NewsICICI बैंक के मुनाफे में 20 फीसदी की उछाल

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़ा

निजी क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 2,390.37 करोड़ रुपये...

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़ा
Fri, 26 Oct 2012 02:42 PM
ऐप पर पढ़ें

निजी क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 2,390.37 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,991.68 करोड़ रुपये था।
 
आईसीआईसीआई बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 18,609.43 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,110.61 करोड़ रुपये थी।
 
एकल आधार पर बैंक की शुद्ध आय आलोच्य तिमाही के दौरान 30.13 प्रतिशत बढ़कर 1,956.11 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,503.19 करोड़ रुपये थी।
 
आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 12,069.30 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,897.17 करोड़ रुपये थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें